रामपुर । फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन व व्यापार मंडल के पदाधिकारी खादय सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन जनपद रामपुर के नवागंतुक अभिहित अधिकारी श्री कुलदीप चौधरी से मिले । इस दौरान उनका हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया बैठक में ड्रग लाइसेंस की पोर्टल की समस्या औषधि निरीक्षक श्रीमती उर्मिला वर्मा जी के सामने रखी उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी प्रत्येक समस्या जो शासन स्तर की है उसे सम्बंधित नोडल अधिकारी को प्रेषित कर दिया जाएगा व जिले स्तर की समस्या स्थानीय केमिस्ट एसोसिएशन के साथ मिलकर समाधान निकाल लिया जायेगा उन्होंने जनपद में ऑक्सिटोसिन की बिक्री की जानकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से ली ।
अभिहित अधिकारी ने कहा कोई भी दवा की दुकान बिना पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन के नहीं चलने दी जायेगी साथ ही इसके लिये तहशील स्तर पर कैम्प लगाकर यह कार्य किया जाएगा मिलावटी खादय वस्तुओं के लिये प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है जिसकी मोनिटरिंग मेरे द्वारा की जा रही है इस हेतू व्यापार मंडल से सहयोग की अपेक्षा की जाती है बैठक में जनपद औषधि निरीक्षक के साथ समस्त खादय सुरक्षा अधिकारी व फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन से जिला महामंत्री जयदीप गुप्ता उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष धन्नूमल बंसल,व्यापार मंडल बिलासपुर के महामंत्री सुदर्शन मदान, उपाध्यक्ष हाफ़िज़ ताहिर हुसैन व गुरमीत सिंह ने भाग लिया