रामपुर । पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा जनपद रामपुर में वाहन चोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी स्वार, रामपुर श्रीकान्त प्रजापति के नेतृत्व में दिनांक 15-12-2021 को थाना स्वार, रामपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बिलासपुर रोड़ पर स्थित पुरैनिया बाग के पास चैकिंग के दौरान तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे/निशादेही पर चोरी की 06 मोटर साईकिल एवं 01 मोटर साईकिल की चैसिस व पाटर्स बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः
1)-विनोद पुत्र मदनलाल निवासी मझरा मर्दान सेकेनिया थाना गदरपुर जनपद-ऊधमसिंहनगर, उत्तराखण्ड।
2)-आसिम पुत्र नवाब निवासी मझरा मर्दान सेकेनिया थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर, उत्तराखण्ड।
3)-गुलफाम उर्फ गुलफाम पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम मोतीपुरा थाना गदरपुर जनपद-ऊधमसिंहनगर, उत्तराखण्ड।
पूछताछः
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि साहब हम लोग मिलकर मोटर साईकिलों को चोरी करते है। मोटर साईकिलों को चुराने के उपरान्त हम लोग चलते फिरते व्यक्ति को बेच देते है। कभी-कभी मोटर साईकिल के पाटर्स को भी अलग-अलग बेच देते है और जो पैसे मिलते है उन्हे आपस में बाट लेते है। साहब हमने इन मोटर साईकिलों के अलावा तीन मोटर साईकिल व एक मोटर साईकिल के पार्टस को हमने राणा शुगर मिल के खण्डर में छिपा रखी है, जिन्हे हम बरामद करा सकते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर तीन मोटर साईकिल व एक मोटर साईकिल के चैसिस व पाटर्स बरामद हुए।
***********बरामदगी (अभियुक्तगण के कब्जे से बरामदगी)***********************
1)- अभियुक्त आसिम के कब्जे से एक मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर नम्बर यूके 18एच 1615 बरामद हुई जो कि दिनांक 14-12-2021 को थाना स्वार के ग्राम नरपतनगर से चोरी की थी। इस सम्बंध में थाना स्वार पर मु0अ0सं0-585/21 धारा 379,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
2)- अभियुक्त गुलफाम उर्फ अरमान के कब्जे से एक मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर नम्बर यूपी 22 ए क्यू 8351 बरामद हुई जो कि दिनांक 03-12-2021 को थाना बिलासपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित शमा मैरिज हॉल के पास से चोरी की थी। इस सम्बंध में थाना बिलासपुर पर मु0अ0सं0-457/21 धारा 379,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
3) -अभियुक्त विनोद के कब्जे से एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस नम्बर यूपी 22एल 7053 बरामद हुई जो कि दिनांक 13-12-2021 को थाना मिलकखानम के ग्राम शादीनगर हजीरा से चोरी की थी। इस सम्बंध में थाना मिलकखानम पर मु0अ0सं0-171/21 धारा 379,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
***********अभियुक्तगण की निशादेही पर राणा शुगर मिल खण्डर से बरामदगीः*******************-
4) -एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस नम्बर यूपी 22 एयू 3109 बरामद हुई जो कि दिनांक 12-11-2021 को थाना अजीमनगर के ग्राम रतनपुरा शुमाली से चोरी की थी। इस सम्बंध में थाना अजीमनगर पर मु0अ0सं0-320/21 धारा 379,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
5) -एक मोटर साईकिल सीडी डिलक्स नम्बर यूके 06 एवी 8641 बरामद हुई जो कि दिनांक 25-11-2021 को थाना मिलकखानम के ग्राम शहजादनगर में फर्जीनचर की दुकान से चोरी की थी। इस सम्बंध में थाना मिलकखानम पर मु0अ0सं0-172/21 धारा 379,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
6)-एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर बरामद हुई, जिसके बारे में जानकारी की जा रही है।
7)-एक मोटर साईकिल नम्बर यूपी 22 एडी 1326 जिसके चैसिस व पार्टस बरामद हुए जो कि दिनांक 25-11-2021 को थाना अजीमनगर में बी.एस.जी. मैरिज हॉल, भोट बक्काल से चोरी की थी। इस सम्बंध में थाना अजीमनगर पर मु0अ0सं0-337/21 धारा 379,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
आपराधिक इतिहास-अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास निम्नवत् हैः
01-मु0अ0सं0-585/21 धारा 379,411 भादवि थाना स्वार, रामपुर।
02-मु0अ0सं0-597/21 धारा 379,411,413,414 भादवि थाना स्वार, रामपुर।
03-मु0अ0सं0-457/21 धारा 379,411 भादवि थाना बिलासपुर, रामपुर।
04-मु0अ0सं0-171/21 धारा 379,411 भादवि थाना मिलकखानम, रामपुर।
05-मु0अ0सं0-320/21 धारा 379,411 भादवि थाना अजीमनगर, रामपुर।
06-मु0अ0सं0-172/21 धारा 379,411 भादवि थाना मिलकखानम, रामपुर।
07-मु0अ0सं0-337/21 धारा 379,411 भादवि थाना अजीमनगर, रामपुर।
कार्यवाहीः
मु0अ0सं0-597/21 धारा 379,411,413,414 भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-श्री हरेन्द्र सिंह थाना प्रभारी स्वार, रामपुर।
-व0उ0नि0 श्री सुभाष चन्द यादव,
-कां0 1087 अंकित कुमार
-कां0 723 कुलदीप
-कां0 1056 बदन सिंह
-कां0 1106 ब्रहमचन्द्र