थानाध्यक्ष की ताबड़तोड़ कार्यवाही शराब, गोकसी, खनन व जंगल माफियाओं में मचा हड़कंप : पलायन करने को मजबूर
– गोकसी के मामलों में सी एस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किए हैं
-खनन के पांच अभियोग पंजीकृत 30 से ज्यादा डंपर,ट्रेक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन सीज की
मिलकखानम। थाना प्रभारी कृष्ण किशोर मिश्र की ताबड़तोड कार्यवाही से अपराधी पलायन करने को मजबूर थानाध्यक्ष के के मिश्र ने बताया है कि शासन के दिशा निर्देश पर जनपद में अवैध कच्ची शराब ,जंगल खनन व गोक माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। और लगातार थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। और आए दिन अवैध कच्ची शराब,खनन, वन, व गोकसी माफियाओं पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
अभी तक मिलकखानम कोतवाली क्षेत्र के 10 से ज्यादा ग्रामों में संदिग्ध स्थलों पर आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 2500 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई जिसको जब्त किया गया तथा लगभग 5430 किग्रा. लहन एवं 09 अवैध शराब भट्टियों को बरामद कर मौके पर नष्ट कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे कुल 50 से ज्यादा अभियोग दर्ज किए। वहीं वन विभाग के 10 से ज्यादा अभियोग पंजीकृत किए हैं। व एक को वन माफिया घोषित कराकर उसकी अर्जित सम्पत्ति को कुर्क कराया है जिसमें उसके भूखंड को मुनादी कराते हुए जप्त कर लिया गया है ।
थानाध्यक्ष कृष्ण किशोर मिश्र जब ईशा नगर चौकी पर थे उन्होंने क्षेत्र के शराब माफियों रानी,लारी, डोनियल,राज, जरीना, सुक्खा व अहमदाबाद के खुर्शीद को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में पहुंचा दिया था इसी प्रकार जब से इस थाने का कार्यभार संभाला है अपनी ताबड़तोड छबि के लिए मशहूर कोतवाल कृष्ण किशोर मिश्र ने क्षेत्र के शराब माफियाओं की कमर तोड दी ओर क्षेत्र का पुराना शराब माफिया सोनू को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया ।