रामपुर ।आज दिनांक 17-12-2021 को थाना मिलक क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपनी पुत्री जिसकी उम्र लगभग चार वर्ष है के साथ बाजार से सामान खरीदने के लिए आयी थी। बाजार में काफी भीड़-भाड़ होने के कारण उसकी चार वर्ष की पुत्री उससे बिछड गयी। महिला ने अपनी पुत्री को काफी तलाश किया परन्तु नही मिली। थाना प्रभारी मिलक को सूचना मिली कि एक चार साल की लडकी जो कि अपने परिजनों से बिछड गयी है। पुलिस द्वारा लडकी को खाने पीने का सामान दिया और उससे उसका नाम पूछा तो वह अपना नाम भी नही बता पा रही थी। पुलिस द्वारा उसके परिजनों को तलाश किया तथा पुलिस के अथक प्रयासों के उपरान्त लडकी जानवी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर किया गया। लडकी के परिजन द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया। पुलिस के इस कार्य से आम जनता में पुलिस के प्रति मान सम्मान बढेगा व सुरक्षा की भावना अवश्य ही जाग्रत होगी।