रामपुर । फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन(रजि.) जनपद रामपुर की एक आवश्यक बैठक स्थानीय एक होटल में हुई बैठक ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट से मनोनीत जिला महामंत्री जयदीप गुप्ता व चैयरमैन आज़म भाई का फूल मालाओं ओर बुके से स्वागत किया रामपुर केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के पद को छोड़कर कर आये जयदीप गुप्ता ने अपने सम्बोधन में केमिस्टों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला व इनके निराकरण हेतू संगठन की मजबूती व आपसी एकता पर बल दिया उन्होंने थोक दवा विक्रेताओं की समस्याओं के निराकरण हेतू जल्द ही ट्रेड अफेयर कमेटी के गठन पर जोर दिया साथ ही दवा की दुकान के निरीक्षण के साथ दवा विक्रेता का प्रशिक्षण भी हो पर बल दिया ताकि अनजाने में होने वाली गलती को सुधारा जा सके
जिला अध्यक्ष ओ. पी. आहूजा ने एसोसिएशन में अपनी आस्था रखने पर समर्थ आहूजा,राहुल रस्तोगी व पलविंदर सिंह रात्रा को सदस्यता दिलाई व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया श्री आहूजा ने संगठन की सदस्यता अभियान चलाने की बात कही साथ दवा विक्रेताओं के उत्पीड़न पर एकजुटता पर बल दिया बैठक का संचालन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नवीन सारस्वत ने किया इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष जाकिर खां, नगर अध्यक्ष राजकुमार सेठी,नुकुल खण्डेलवाल, राजू मदान, माज़िद भाई, राजू सेठी व दीपक शर्मा ने भाग लिया बाद में सभी ने सुरुचि भोज किया