रामपुर । आज दिनांक 18-12-2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा थाना शाहबाद, रामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय पर बने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, डयूटी रजिस्टर, फ्लाई सीट आदि एवं उनके रख रखाव व उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टयों को चैक किया गया। साथ ही थाना परिसर में बने बैरक, मालखाना, बंदी गृह, रसोई घर आदि की साफ-सफाई तथा महिला हैल्प डेस्क व कम्प्यूटर कक्ष को चैक किया गया।
इसके अतिरिक्त थाना शाहबाद पर महोदय द्वारा थाना प्रभारी शाहबाद व सैफनी तथा दोनों थानों पर तैनात उपनिरीक्षकों के साथ गोष्ठी कर आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।