बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष तथा कायस्थ चित्रगुप्त महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था प्रजा के हितार्थ है, इस व्यवस्था के लिये प्रजा को ही मौत के मुहाने पर ले जाना जरूरी नहीं है।
श्री सक्सेना के अनुसार विशेषज्ञ फरवरी माह में कोरोना के बदले रुप ओमीक्रान से महामारी की तृतीय लहर आने की चेतावनी दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव का माहौल शुरू हो गया है शिलान्यासों, उद्घाटनों व जन सभाओं में हजारों लोग इकट्ठे होना शुरू हो गये हैं। आगामी दिनों में और अधिक लोग एक जगह इकट्ठे होंगे। सारी सरकारी मशीनरी व्यवस्थाओं में लग जायें गी ऐसे में कोरोना बचाव की सावधानी बरतना सम्भव नहीं होगा।
हमें हाल ही में हुए स्थानीय निकाय के चुनाव में सरकारी कर्मचारियों व आम जनों की चुनाव के कारण दुखद मौतों को नहीं भूलना चांहिये और इस की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सरकार को तत्काल चुनाव स्थगित कर देना चांहिये यदि निश्चित समय पर चुनाव हुये तो कोई भी दल या गठबंधन जीते हारेंगे आम जन व सरकारी कर्मचारी।