रामपुर । मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह (मा0 भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्म दिवस 23 दिसम्बर 2021 को ’’किसान सम्मान दिवस’’ के रूप में समुचित निष्ठा एवं गरिमा के साथ मनाए जाने के निर्देश दिए गए है।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने बताया कि 23 दिसम्बर 2021 को कृषि विज्ञान केन्द्र धमोरा के परिसर में प्रातः 11ः00 बजे से सपोर्ट टू स्टेट एक्सटेंशन प्रोग्राम फार एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा) योजनान्तर्गत एक दिवसीय गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों में (गन्ना, उद्यान, मत्स्य, रेशम एवं पशुपालन) के सर्वाधिक उत्पादन करने वाले कृषकों को सम्मानित किया जायेगा। मुख्य समारोह में परम्परागत खेती में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ऐसे किसानों को भी सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने कृषि विविधीकरण अथवा औद्यानिक खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो। उद्यान, डेयरी, पशुपालन एवं शाकभाजी उत्पादन चयनित किसानों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। किसान गोष्ठी/किसान प्रदर्शनी में कृषि एवं अन्य समस्त संबंधित विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित स्टाल लगाये जायें।
कोविङ-19 महामारी के दृष्टिगत आयोजन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क, सेनीटाइजर, पानी, साबुन, हैण्डवॉस आदि व्यवस्था कराते हुए कार्यक्रम समयन्तर्गत पूर्ण कराया जाय।
कृषि विज्ञान केन्द्र (के0वी0के0) के परिसर पर प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित होने वाले एक दिवसीय किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी, कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी में, कृषकों के ज्ञान में अभिवृद्धि हेतु अपने-अपने विभाग/संस्था का स्टाल अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करें। स्टालों को विशेष रूचि के साथ लगाया जाये, कृषकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं तकनीकी साहित्य आदि का भी वितरण कराया जाय तथा अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी कृषकों को प्रदान करें। एक दिवसीय किसान मेला एंव कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक वैज्ञानिक सम्वाद के आयोजन हेतु जिला कृषि अधिकारी, रामपुर नोडल अधिकारी होंगे।