बिलासपुर में अपर सैंजनी नहर की फीता डालकर नपत की
फैले अतिक्रमण पर लाल निशान लगाएं
संयुक्त टीम की कार्रवाई से मचा अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
बिलासपुर।राजस्व व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने अपर सैंजनी नहर की फीता डालकर नपत की बाद में नहर पर फैले अतिक्रमण पर लाल निशान लगाकर कब्जाधारियों को अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी।डीएम के निर्देश पर बुधवार की दोपहर सिंचाई विभाग के जिलेदार विवेक सक्सेना व लेखपाल यशपाल चौधरी के नेतृत्व में संयुक्त टीम नगर की साप्ताहिक पैठ को जाने वाली पुलिया पर पहुंची।इस दौरान पुलिया के बराबर से निकलकर भट्टी टोला,कस्बा राजपुर,बहांपुर-गंगापुर आदि को जोड़ने वाली अपर सैंजनी नहर को पाटकर किए गए अतिक्रमण का पहले निरीक्षण किया इसके पश्चात फीता डालकर नपत करने के बाद अतिक्रमण पर लाल निशान लगाएं।जिलेदार विवेक सक्सेना ने बताया कि बीती 28 नवंबर को डीएम के निर्देश पर तहसीलदार निश्चय कुमार व उनके एक्सीईएन नवीन कुमार ने टीम के साथ नहर का निरीक्षण कर शीघ्र कब्जामुक्त बनाने के लिए निर्देशित किया था।इसी क्रम में नपत की शुरुआत उन्होंने पुलिया से प्रारम्भ कर दी है,साथ ही वह अतिक्रमण पर निशानदेही भी करा रहे है,इसके पश्चात अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाने की कार्रवाई की जाएगी अगर नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमण नही हटाया गया और बुल्डोजर कार्रवाई की जाएगी।वहीं संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से कब्जाधारियों में एकाएक हड़कंप मचा रहा।इस मौकें पर सींचपाल मोहम्मद हनीफ आदि राजस्व व सिंचाई विभाग की टीम मौजूद रहीं।

