रामपुर । जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ और पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल ने तहसील शाहबाद क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सबसे पहले पटवाई स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया के लिए वहाँ बनाए गए बूथों पर आयोग द्वारा निर्धारित एएमएफ़ के तहत पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था आदि की उपलब्धता के दृष्टिगत विस्तृत निरीक्षण किया।
कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जर्जर कमरों में बूथ बनाए जाने के मामले पर जिलाधिकारी ने एसडीएम शाहबाद श्री अशोक कुमार को निर्देशित किया कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे बूथ जो जर्जर कमरों में बने हैं उनका तत्काल प्रभाव से परिसर के ही अन्य सुरक्षित कमरों में स्थानांतरण कराना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक बूथ एवं मतदान केंद्र पर जरूरी सूचनाओं का अनिवार्य रूप से अंकन होना चाहिए।
इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शाहबाद स्थित विकास खण्ड परिसर, राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथों का भ्रमण किया।
विकासखंड कार्यालय परिसर में स्थित बूथ पर पहुंच कर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी श्री वरुण चतुर्वेदी को निर्देशित किया विकासखंड परिसर में स्थापित बूथों को मॉडल बूथ के रूप में तैयार कराने के लिए जरूरी प्रबंध कराएं। इसी प्रकार राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्थित बूथों पर भी मॉडल बूथ के मानक के अनुरूप तैयार कराने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया।
राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में स्थित शौचालय की भौतिक स्थिति बेहतर कराने के निर्देश दिए वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बूथों के लिए निर्धारित कमरों में जाली और खिड़कियों की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत विभिन्न तहसील क्षेत्रों का भ्रमण करके एएमएफ के तहत जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता के साथ-साथ मतदान के दौरान पर्याप्त सुरक्षा और मतदाताओं के लिए आयोग की मंशा के अनुरूप उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अनुकूल माहौल के मद्देनजर कमियों में सुधार के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं।