*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों, सी०एम० डैशबोर्ड एवं मा० मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
*अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक अनिवार्य रूप से पहुंचाए:*
*जिलाधिकारी*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों, सीएम डैशबोर्ड एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, यूपी सिडको, जल निगम, राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य कार्यदायीं संस्थाओं द्वारा जिले में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की।
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्य मानक के अनुरूप किये जायें। जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों को अनुबन्ध की शर्तों के अनुसार गुणवत्तायुक्त व ससमय पूर्ण कराये। सभी नवनिर्मित बिल्डिंगों के परिसर में पौधरोपण कराने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गये हैं।
उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रही रैंकिंग की समीक्षा की तथा खराब रैंकिंग वाले सभी विभागों को अपनी रैंकिंग में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये। उनहोंने कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, सुधार न होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विभागीय प्रगति की रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पर माह के अन्त तक अनिवार्य रूप से फीड कराना सुनिश्चित करें एवं अधिकारी स्वयं लगातार उसकी मॉनीटरिंग करते रहें।
मा० मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी विभागों द्वारा डैश बोर्ड में सम्मिलित बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत संतृप्तीकरण की कार्यवाही की जाय।
सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक अनिवार्य रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एसपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।