रामपुर । प्रदर्शनी में नव प्रवर्तक किसान, मजदूर, मैकेनिकल और शिल्पकार करेंगे प्रतिभाग।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ के निर्देशानुसार जनपद में 28 दिसंबर 2021 को राजकीय रजा इंटर कॉलेज में प्रातः 10ः00 बजे से जनपद स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गजल भारद्वाज ने प्रदर्शनी में जनपद के नवप्रवर्तकों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं ग्राम प्रधानों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में नव प्रवर्तक किसान, मजदूर, मैकेनिक एवं शिल्पकार प्रतिभाग कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जनपद के ऐसे व्यक्ति जो उच्चतम स्तर की शिक्षा प्राप्त न करने के बावजूद भी अपनी नवोन्मेषी सोच से कोई नवीन अविष्कार जैसे मत्स्य पालन की नवीन तकनीक, फसलों की पैदावार को उन्नत बनाने के लिए नवीन तकनीक, जैविक खाद तैयार करने की नवीन तकनीक, कृषि उपकरण, वाहनों के इंजन और शिल्पकारी से जुड़ी नवीन तकनीक का ऐसा आविष्कार किया हो जिससे उस कार्य को बेहतर और सरल तरीके से संपन्न कराया जा सके। ऐसे सभी नव प्रवर्तकों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार 5000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपए और तृतीय पुरस्कार 2000 रुपए तथा तीन नव प्रवर्तकों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में 1000 रुपए औऱ प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ऐसी प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिले के नव प्रवर्तक किसान, मजदूर, मकैनिक और शिल्पकारों की प्रतिभा को एक मंच पर लाया जाए तथा उत्कृष्ट नवप्रवर्तको को प्रोत्साहित भी किया जा सके।