अनधिकृत तरीके से संचालित सवारी वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह द्वारा परिवहन विभाग एवं यातायात से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए पीटीओ श्री होरीलाल वर्मा द्वारा एआरएम रोडवेज एवं यातायात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से रामपुर शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस चेकिंग अभियान के दौरान दो वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में बंद कराया गया और 12 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में अनधिकृत और ऩियमविरूद्ध तरीके से संचालित सवारी वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

