रामपुर । -आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मुख्य कार्यालय पर तहसील टांडा के नगर अध्यक्ष हाजी मुनव्वर एवं प्रदेश मंत्री निलेश वर्मा का अपने पदाधिकारियों के साथ आगमन हुआ। इस अवसर पर व्यापार मंडल के लगातार प्रदर्शन एवं ज्ञापन प्रेषित करने पर व्यापारी समाज व आम जनता की परेशानी को समझते हुए जो लालपुर पुल के निर्माण हेतु 34 करोड़ 32 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए मिठाई खिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी व उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद प्रकट किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा। कि पिछले काफी लंबे समय से तहसील टांडा की जनता, व्यापारी समाज,राइस मिलर्स सहित तहसील टांडा की लगभग 500000 आबादी को पुल निर्माण न होने से अत्यधिक ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही कहा कि व्यापार मंडल की मांग को मानते हुए लालपुर पुल निर्माण हेतु 34 करोड़ 32 लाख की धनराशि जारी करने के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद प्रकट करते हैं। साथ ही यह भी बताया कि जब तक यह पुल पूर्ण रूप से बनकर तैयार नहीं हो जाता। तब तक व्यापार मंडल का संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर सलविंदर विराट, महफूज हुसैन,तरन जैन, नदीम मियां, नेता अजमल, शफी कुरेशी, सालिम, मनोज वर्मा, अजहर, राजू पंडित, हाजी अमीर, जफर आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला रामपुर उत्तर प्रदेश। मोबाइल नंबर 975 91 34 338