रामपुर । जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जनसभा स्थल, हेलीपैड और पार्किंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन और अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी से जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि कार्यक्रम स्थल पर जमीन का समतलीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाए और हेलीपैड तैयार करने हेतु भी मानक के अनुरूप जरूरी प्रबंध ससमय हो जाने चाहिए।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से दुरुस्त बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी संभालने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन नियमित रूप से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते रहें और यह सुनिश्चित कराएं कि सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो जाएं।
कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल और आमजन के लिए निर्धारित स्थान के साथ-साथ हेलीपैड और पार्किंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के बेहतर प्रबंधन के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को रूपरेखा तैयार करते हुए उसके अनुसार तैयारियां कराने के लिए निर्देशित किया।
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम स्थल एवं आसपास साफ सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों की टीम लगाएं।
इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रठौड़ा स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने जलाभिषेक करके भगवान शिव के दर्शन किए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम जनों से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की जरूरतों और सुविधाओं के बारे में बातचीत की।
जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों के बारे में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री बृजपाल सिंह से विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत जरूरी कार्य कराने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने रठौड़ा मंदिर परिसर में स्थित तीर्थ की साफ-सफाई, पेंटिंग और अन्य जरूरी सौन्दर्यीकरण कार्यों को 28 दिसंबर 2021 तक जिला पंचायत के माध्यम से पूर्ण कराने के लिए भी निर्देशित किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्यालीराम लोधी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह और उप जिलाधिकारी मिलक श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।