*परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान।*
*ओवरलोड वाहन सहित नियमों के उल्लंघन पर 04 यात्री वाहन सीज, 26 का चालान।*
यातायात वाहनों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह के निर्देश पर सम्भागीय परिवहन कार्यालय द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
यात्रीकर अधिकारी श्री होरी लाल वर्मा द्वारा यह चेकिंग अभियान अंबेडकर पार्क से रोडवेज बस अड्डा तथा एन. एच. 09 मार्ग पर चलाया गया।
इस दौरान परमिट, बीमा, फिटनेस, टैक्स आदि समाप्त पाए जाने तथा रोड के किनारे खड़ी वाहनों पर प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।
यात्रीकर अधिकारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान अनफिट पाए गए 04 यात्री वाहनों और 01ओवरलोड वाहन पर कार्रवाई करते हुए सीज किया गया। इस प्रकार कुल 05 वाहनों को सीज किया गया।
उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 वाहनों पर चालान की कार्यवाही भी की गयी।
श्री वर्मा ने बताया कि यह चेकिंग अभियान जनपद में विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन चलाया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा।