विकास भवन सभागार में विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में लखनऊ में विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, उसके बाद भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान विस्थापित जिले के 20 परिवारों के मुखियाओं का सम्मान तथा उनसे विस्थापन की दास्तान पर चर्चा की गई। विभाजन विभीषिका के कारण अपनी जान गवाने वाले व्यक्तियों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
विभाजन विभीषिका से संबंधित प्रदर्शनी दिखाई गई और विस्थापित लोगों ने अपने अनुभव के बारे में सभी उपस्थित लोगों को बताया।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्हें अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
इस अवसर पर श्रीमती भिरांवा बाई, श्रीमती माया बाई, श्री दर्शन लाल, श्री ईश्वर सिंह, श्री सुच्चा सिंह, श्री हरभजन सिंह, श्री लखविंदर सिंह निवासी ग्राम नवीगंज पिपली, विकासखंड-स्वार, श्री कश्मीरी लाल, श्री सुंदर राम, श्री माछिया राम, श्री सुरेश कुमार, श्री रांझा राम, श्री टेकचंद, श्री गोपालचंद, श्री बागचंद, श्री महंगा राम, निवासी ग्राम पदमपुर, विकासखंड-स्वार, श्री बलदेव सिंह, श्री करनैल सिंह, श्री हरजीत सिंह, श्री झरमर सिंह निवासी विकासखंड बिलासपुर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
साथ ही उनको हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री जाहिद हुसैन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री महेश कौशिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सूरज कुमारी सहित अन्य अधिकारी गण, कर्मचारीगण एवं संबंधित ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।