बिलासपुर में उपजिलाधिकारी द्वारा बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
बिलासपुर। सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर एसडीएम हिमांशु उपाध्याय की अध्यक्षता में बिलासपुर तहसील सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में तहसील क्षेत्र के 214 बीएलओ व 42 सुपरवाइजर को उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार /उप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की देख- रेख में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, घटाने और संशोधन के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
आज भाग सं0 211 से 240 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उनको दिनांक 27-10-23 में बूथ पर उपस्थित रहकर मतदाताओं के वोट बनाने हेतु प्रारूप 6 (वोट बनना), प्रारूप-7 (वोट का कटना), प्रारूप-8(मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि में संशोधन, माईग्रेशन, द्वितीय प्रतिलिपि बनाना, दिव्यांग मतदाता) हेतु जानकारी दी गयी ।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि बिलासपुर तहसील क्षेत्र के 258 मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले सभी बीएलओ घर -घर जाकर मतदाताओं के पुनरीक्षण कार्य करें। मतदान स्थलों का भौतिक सत्यापन, मतदाता सूची शुद्धिकरण, मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ अन्य बिंदुओं समेत मतदाता सूची को सही ढंग से तैयार करें। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मतदाताओं को आधार से भी जोड़ा जाए। एसडीएम ने सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को उन्होंने फार्म 6,7 के बारे में विस्तार से जानकारी देते उन्होंने सभी बीएलओ को निर्वाचन आयोग के ऐप के को अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में डाउनलोड करने को भी कहा ताकि बीएलओ को किसी प्रकार की समस्या न हो चुनावों की सारी जानकारियां आसानी से मिल सके।
तहसीलदार ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा मतदाताओं को जरूर जोड़े ताकि आगामी चुनाव में वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। तहसीलदार द्वारा बताया गया, कि यह कार्यक्रम 04-11-2023 से 03-12-2023 तक चलेगा।