*जिलाधिकारी ने नवदिया, धमौरा पंजाबनगर और पनवडिया क्षेत्र का किया निरीक्षण।*
*पंजाब नगर स्थित शिव मंदिर को जाने वाली मार्ग को 22 जुलाई से पूर्व दुरुस्त कराने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश।*
*रामपुर शहर में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलेगा विशेष अभियान, जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को दिए निर्देश।*
*रामपुर शहर में खाली स्थलों पर होगा वृक्षारोपण, वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगेंगे।*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने तहसील मिलक के ग्राम नवदिया क्षेत्र, ग्राम पंचायत धमौरा में निर्मित प्रगति मॉल, पंजाब नगर को जाने वाले मार्ग, रामपुर शहर स्थित पनवडिया चौराहे के निकट नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य एवं रामपुर शहर स्थित रोडवेज के निकट खाली जमीन पर वृक्षारोपण के संबंध में निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी अपने निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे पहले तहसील मिलक के ग्राम नवदिया क्षेत्र में स्थित पुराने पुल को हटाने के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसडीएम मिलक श्री राजेश कुमार तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में बनाए गए इस पुराने पुल के स्थान पर नवीन पुल का निर्माण होने के उपरांत नियमानुसार इस पुराने पुल को हटाने के लिए निर्देश दिए।
नवनिर्मित पुल के पास अवैध अतिक्रमण को भी तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए उन्होंने एसडीएम मिलक को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुराने पुल से आवागमन को रोक दिया जाए इसके लिए लोक निर्माण विभाग एवं एसडीएम के स्तर से प्रभावी कदम उठाए जाएं।
ग्राम पंचायत धमौरा में निर्मित प्रगति मॉल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा की गई यह पहल सराहनीय है उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर शहरी क्षेत्र के आसपास की ग्राम पंचायतों में भी खाली जमीन पर मॉल का निर्माण कराया जाए।
धमौरा में निर्मित इस प्रगति मॉल के आसपास अवैध अतिक्रमण को हटाने तथा जल निकासी व्यवस्था को भी सुचारू बनाने के लिए उन्होंने एसडीएम तथा खंड विकास अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारियों के साथ पंजाब नगर स्थित शिव मंदिर को जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया और कावड़ियों के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि वह मार्ग को दुरुस्त कराने के साथ ही साइड पटरी पर भी तत्काल मिट्टी का कार्य कराएं।
उन्होंने कहा कि मार्ग के दुरुस्तीकरण का कार्य 22 जुलाई से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाना चाहिए।
रामपुर शहर स्थित पनवडिया चौराहे पर नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी और संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि इंटरलॉकिंग एवं अन्य जरूरी सौंदर्यीकरण का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण हो जाना चाहिए साथ ही पनवडिया चौराहे पर अवैध अतिक्रमण को दो दिवस के भीतर हटाने के भी निर्देश दिए।
रोडवेज एवं रेलवे स्टेशन के सामने मार्ग के किनारे खाली पड़ी जमीन पर वृक्षारोपण कराए जाने के संबंध में भी जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के अन्य खाली स्थानों पर भी आकर्षक तरीके से वृक्षारोपण कराया जाए। वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड आवश्यक लगाए जाएं।
रामपुर शहर में अवैध अतिक्रमण की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।