नेशनल पुलिस न्यूज बरेली। “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” का नारा देने वाली जीवन बीमा कंपनी एल आई सी पर पीड़ित ने कंज्यूमर फोरम में धोखाधड़ी एवं जबरन रूपए हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें कोर्ट ने आरोपियों को तलब किया है।
बताते चलें कि डॉ आर पी मिश्रा ने एल आई सी कंपनी में अपने विकलांग बेटे का जीवन आधार नाम की पोलिसी में दस वर्ष तक चलाई थी जिसकी सभी किस्तें जमा कर दी गई थी। सन 2012 में अपने बेटे के निधन के बाद शाखा से बीमे का भुगतान मांगा तो उन्हें बताया गया कि यह भुगतान प्रस्तावक की मृत्यु के बाद किया जायेगा। भुगतान न होने पर पीड़ित ने कंज्यूमर फोरम का दरवाजा खटखटाया और उन्होंने शाखा प्रबंधक एच एन वर्मा और एजेंट सतीश शर्मा के विरुद्ध धोखाधड़ी व जबरन रूपए हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया है।