रामपुर । माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार 22 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु श्री सै0 सरवर हुसैन रिजवी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय की अध्यक्षता में सुश्री रश्मि रानी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामपुर, श्री रमेश कुशवाहा, पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर, श्री विरेष चन्द्रा, अपर सिविल जज(प्रवर वर्ग), श्रीमती दीप्ति यादव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं0-2, श्रीमती आंचल कसाना, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं03, श्री ब्रहमपाल सिंह, सिविल जज(प्रवर वर्ग)/ त्वरित न्यायालय एवं मध्यस्त अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा विशेष प्री- लिटिगेशन लोक अदालत दिनांकित 22 जनवरी 2022 के सफल आयोजन हेतु पीठो को निर्देशित किया गया साथ ही बताया गया की पीठो द्वारा प्री सिटिंग हेतु दिनांक 06 जनवरी 2022, 13 जनवरी 2022 एवं 20 जनवरी 2022 की तिथि नियत है। जिसमें पारिवारिक मामलो से संबंधित प्रार्थना पत्रो में पीठो द्वारा सुनवाई की जानी है। ऐसे प्रार्थना पत्रो का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण किया जाना है ताकि दिनांक 22 जनवरी 2022 को अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन के मामलो का निस्तारण किया जा सके।प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने बताया कि विशेष प्रि-लिटिगेशन लोक अदालत में परिवारिक संबंधित वादो का निस्तारण किया जायेगा। इसमें पति एवं पत्नी के मध्य विभिन्न कारणों से उत्पन्न हुए विवाद, पति अथवा पत्नी अथवा नज़दीकी रिश्तेदारो से संबंधित विवादो का निस्तारण किया जायेगा।
प्रत्येक जिले के दीवानी न्यायलय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या किसी भी व्यक्ति के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया जा सकता है। इन प्रार्थना पत्रों में विवाद का संक्षिप्त विवरण, प्रार्थी/प्रार्थिनी तथा विपक्षी का नाम व पता, फोन नं0, फोटोग्राफ एवं पहचान पत्र साथ में सलंग्न हो।