दवा विक्रेता कुछ तथाकथित व्यक्ति से साबधान रहें
थोक विक्रेता अपनी समस्या निसंकोच कहें
दवा विक्रेताओं को जागरूकता पर चेलेगी कार्यशाला
प्रिय केमिस्ट साथियों
आशा है आप स्वस्थ व प्रश्नचित होंगे
आज आप सभी से अपने मन की बात करना चाहता हूं साथियों ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश की स्थापना हुए लगभग एक वर्ष हो चुका है लेकिन इस संगठन की स्थापना से आज तक यह किसी भी थोक विक्रेता या फुटकर दवा विक्रेता की समस्या का समाधान नहीं करा सका । हाँ एक कार्य बहुत ही प्रगति पर चल रहा कि जिला संगठन को किस प्रकार अस्थिर किया जाये या उसकी जगह नया संगठन तैयार किया जाये संगठन के प्रदेश नेतृत्व में कई ऐसे व्यक्ति हैं वह संगठन को बचाने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं लेकिन कुछ तथाकथित व्यक्ति संगठन को अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए तहसनहस करने में लगे हैं वह नहीं चाहते हमारे थोक विक्रेताओं की कोई भी समस्या का समाधान हो या उनके पास अच्छी कम्पनी की स्टॉकिस्टशिप मिलें । हमारे थोक विक्रेताओं की छोटी छोटी समस्याओं का भी निराकरण नहीं हो पा रहा है कुछ तथाकथित नेता संगठन को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं
साथियों आपके पोर्टल की समस्या हो या फिर आपके ड्रग लाइसेंस के रिटेंशन का होना हो इन छोटे छोटे कार्यों के लिये जनपद में बैठे तथाकथित लोग आपसे कार्य के बदले पैसा मांग रहें हैं कारण स्पष्ट है उनका दवा व्यवसाय कार्य तो दिखावे के लिए है वास्तव में कार्य दलाली का है जो ड्रग ऑफिस में सप्ताह के 7 दिनों में 6 दिन वहीं पर मिलेंगे।
दोस्तों मेरे द्वारा पोर्टल सम्बन्धी जटिलताओं पर संघर्ष किया जा रहा है जिसके लिए मैं इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में रिट याचिका दायर की जिसका पोजेटिव ऑर्डर आया लेकिन कुछ तथाकथित व्यक्ति ने उस पर भी अपनी आपत्ति दर्ज कर दी लेकिन मुझे सफलता मिली । केंद्रीय पोर्टल को लागू करने हेतू अपर प्रमुख सचिव खादय सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन लखनऊ को अपना ज्ञापन प्रेषित किया था साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को भी अपना ज्ञापन भेजा जिसे मैंने पूर्व में आपको भेजा जा चुका है । जिसको लागू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है जल्द ही आपको केंद्रीय पोर्टल जो केमिस्ट फ्रैंडली है मिलने जा रहा है ।
दोस्तो कुछ तथाकथित व्यक्ति आपके जो कार्य निःशुक होने चाहिए वह यह होना नहीं देखना चाहते हैं क्योंकि की उनकी दुकान बंद हो रही हैं उनका कारोबार ही यही है जिसको प्रदेश नेतृत्व के कुछ लोग सपोर्ट भी कर रहे हैं
प्रिय केमिस्ट साथियों यदि आपका ड्रग लाइसेंस सम्बन्धी कोई कार्य हो उसे मुझे अवश्य बताये आपका समस्त कार्य निःशुक होगा चाहे उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद का हो इसके अतिरिक्त यदि उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल से सम्बंधित कार्य हो वह भी मुझे बताने का कष्ट करें जो भी सम्भव सहायता होगी उसे निःशुक दिया जाएगा
आप सभी के लिये ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 रूल्स 1945,फार्मेसी एक्ट 1948,औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश 2013 व एन डी पी एस एक्ट सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी की एक सीरीज जल्द शुरू करूँगा व आपसे जल्द वर्चुअल रुबरू भी होंगा
आपका साथी
जयदीप कुमार गुप्ता
जनपद रामपुर
9359395672
7017975234
9456016260
9457045756