बिलासपुर में विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास के साथ वृक्षारोपण किया
बिलासपुर।विश्व योग दिवस के अवसर पर हाईवे स्थित अंबेडकर पार्क में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शनिवार को नगरपालिका परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने की।योग विशेषज्ञ नीलम चौधरी ने उपस्थित लोगों को योग आसन और प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन के महत्व को समझाया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि योग भारत की प्राचीन जीवनशैली का अमूल्य उपहार है।यह शरीर, मन और आत्मा के बीच समन्वय स्थापित करता है।कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण भी किया गया। पालिकाध्यक्ष और ईओ डॉ. नितिन कुमार गंगवार ने पार्क में पौधे लगाए।उन्होंने नागरिकों से योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और वृक्षारोपण में सहयोग करने की अपील की।कार्यक्रम में सुनील मदान, अंशुल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रवि यादव, अतिन जैन, हेमंत यादव, अभिषेक भारत, अमन वर्मा, मोहम्मद नावेद,मीनाक्षी रस्तोगी, कुशल गर्ग और राहुल सैनी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।