रामपुर । आई आई ए रामपुर चैप्टर के सेक्रेटरी श्रीश गुप्ता ने सभी उद्योग पतियों एवं उद्योगों से जुड़े स्टाफ से विशेष आग्रह किया है 14 तारीख को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व पर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अबश्य करें। सभी उद्योगपतियों से यह आग्रह भी किआ की वोह अगले दिन चेक करें कि किसने मतदान नही किआ।जिससे कि उस कर्मचारी को यह एहसास हो कि मैंने मतदान न करके गलती की ओर भविष्य में इसका ध्यान रखे। इसके अलावा मतदाता ओर विशेषकर उद्योगों से जुड़े लोग जात पात से ऊपर उठकर जो नेता रामपुर के उद्योगों के विकास के लिए कार्य कर सके। जो नेता युवाओं को अधिक रोजगार उपलब्ध करा सके ।नए उद्योग लगा सके उसके पक्ष में मतदान करें।जिससे के रामपुर का विकास हो सके।सभी से पहले मतदान फिर जलपान करने का आवाहन किया।