रामपुर । अज्ञात चोर द्वारा वादी श्री नाजिम पुत्र श्री शब्दर अली निवासी तारा मण्डल के सामने थाना गंज, रामपुर की मोटर साइकिल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दिनांक 22-01-2022 को थाना गंज पर मु0अ0सं0-31/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ था। इसी क्रम में थाना गंज पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में प्रकाश में आया अभियुक्त मौहम्मद शाहबेज पुत्र मौहम्मद जाहिद निवासी बिलासपुर गेट चपटा ब्लॉक ए कॉलोनी थाना गंज, रामपुर को सैजनी बाईपास तिराहा से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी की उक्त मोटर साइकिल होण्डा शाइन नंबर-यूपी 22वाई 7322 बरामद कर कार्यवाही की गयी।