रामपुर । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 14 फरवरी को आयोजित होने वाले मतदान कार्यक्रम में लगाए गए कार्मिकों का प्रशिक्षण रामपुर शहर स्थित दयावती मोदी एकेडमी परिसर में कराया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सकुशल और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक कार्यवाही समय बद्ध तरीके से सम्पन्न कराई जा रही है।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक सुश्री गजल भारद्वाज की देखरेख में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिवस में दयावती मोदी एकेडमी परिसर में निर्वाचन के दृष्टिकोण से 21 कमरों में ईवीएम प्रशिक्षण के लिए जरूरी प्रबंध किए गए हैं।
अपर प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्री राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 29 पीठासीन अधिकारी तथा 29 मतदान अधिकारी प्रथम गैरहाजिर रहे वहीं दूसरी पाली में 24 पीठासीन अधिकारी तथा 28 मतदान अधिकारी प्रथम गैरहाजिर रहे।
इन सभी गैरहाजिर पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं तथा यह निर्देशित किया गया है कि यदि वे आगामी प्रशिक्षण दिवस के दौरान उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ईवीएम की हैंडलिंग और प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को लिखित सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उन्हें मतदान दिवस के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।