रामपुर । ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश के कुछ पदाधिकारियों की हठधर्मिता के कारण फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन के असंवैधानिक चुनाव आगामी 6 फरवरी को ओ सी डी यू पी के दो पदाधिकारी श्री राजेश सिंह व श्री महेश अग्रवाल के पर्यवेक्षक में यह चुनाव नियम विरुद्ध कराये जा रहे हैं जनपद रामपुर में लाइसेंस प्राप्त दवा विक्रेताओं की संख्या तीन हजार से अधिक है लेकिन इस चुनाव में मात्र 200 व्यक्तियों को इस चुनाव में मतदान करने का अधिकार दिया है व तहसील स्तर की केमिस्ट एसोसिएशन को चुनाव से दूर रखा गया है
ज्ञातव्य है कि फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ओ पी आहूजा व जिला महामंत्री के नेतृत्व वाली एसोसिएशन को ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश ने तीन वर्ष हेतू संबद्धता प्रदान की है जिसे अभी केवल 6 माह ही हुये हैं अभी 2 वर्ष 6 माह का समय ही बचा है । लेकिन प्रदेश कुछ पदाधिकारियों की हठधर्मिता के कारण यह चुनाव जबर्दस्ती कराये जा रहे हैं जो फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन के संविधान के भी विरुद्ध है । इस संबंध मे एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष से नेशनल पुलिस न्यूज की टीम ने जब ओ पी आहूजा जी से पूछा तो उन्होंने बताया कि सम्बन्ध में विधिक विशेषज्ञों से राय ली जा रही है प्रदेश नेतृत्व अपनी मनमानी कर रहा जबकि यह चुनाव चिट फंड सोसायटी एक्ट 1860 के तहत व एसोसिएशन के संविधान के अनुसार 2024 में चुनाव प्रस्तावित हैं इस चुनाव में जनपद के समस्त केमिस्टों को मताधिकार का प्रावधान है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है एसोसिएशन के महासचिव जयदीप गुप्ता ने मुख्य चुनाव अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारियों को नोटिस देकर तीन दिन में उत्तर मांगा है व एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी व पुलिस प्रशासन को उक्त असंवैधानिक चुनाव को लेकर शान्ति व्यवस्था खराब हो सकती है क्योंकि जनपद के केमिस्टों में इस चुनाव को लेकर आक्रोश है