आगामी पर्व स्वतन्त्रता दिवस एवं रक्षाबन्धन के अवसर पर आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु श्री सुनील कुमार शर्मा, सहायअधिक आयुक्त (खाद्य) – ।। / अभिहित कारी के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
इस विशेष छापामार अभियान में भोट बक्काल रामपुर स्थित सुधीर गुप्ता पुत्र श्री सत्यप्रकाश के मिठाई निर्माण इकाई से छेना मिठाई व दूध का 01-01 नमूना और वनस्पति घी का 01 नमूना लिया गया।
स्वार स्थित नवी हसन स्वीट हाउस के नवी हसन पुत्र श्री अहमद नवी से बूंदी दाना और मिल्क केक का 01-01 नमूना और राजा नगर, स्वार, रामपुर स्थित हुसैन किराना स्टोर के मो० याकूब पुत्र श्री महबूब अली से सोन पापडी का 01 नमूना लिया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 06 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेगे ।
सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री मनोज कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री राहुल शुक्ला, अज़रा बी मोहम्मद उपस्थित रहे