- कांवर यात्रा के दौरान बणिज्यिक वाहनों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था हो।
आगामी सावन माह में आयोजित कांवर यात्रा हेतु प्रशासन भारी वाहन ,वाणिज्यिक वाहन के रूट डाइवर्ट ,रोक आदि के नियम बनाता है, इनको व्यभारिक रूप दिया जाए, उधोगों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए।
आज होटल रेडिएंस पार्क में आयोजित आई आई ए की मंथन मीटिंग में प्रमुख उद्योगपतियों ने यह सुझाव रखे। नवनियुक्त रामपुर चैप्टर के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने आश्वस्त किया कि उद्योगपतिओं की इस समस्या को राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल को अवगत कराकर इसका समाधान करने हेतु प्रदेश के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों से मिलकर नीति बनाने का अनुरोध किया जाएगा। जिससे कि उधोगों को नुकसान न हो।
इस सम्वन्ध में रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना से मिलकर भी समस्या रखी जायेगी । सुझाव दिया गया कि सायं 7 बजे से सुबह 4 .30 तक ट्रैफीक सामान्य रखा जाए , एवं एम्बुलेंस मरीज आदि के वाहन को न रोका जाए ।ज्ञातव्य है कि अक्सर पुलिस भी नीति से आगे बढ़कर वाहनों को रोकती है व उत्पीड़न करती है।
मीटिंग में नवनियुक्त चेयरमैन श्रीष गुप्ता के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी के इन्स्टालेशन कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया गया।
मीटिंग में निर्यातक एस के गुप्ता, विपिन गुप्ता, मनोज गर्ग, आदर्श अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता, विनय बंसल , उद्योगपतिओं ने भाग लिया।