उत्तर प्रदेश में ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट की तानाशाही कार्य शैली के खिलाफ 27 ज्यादा जनपदों ने संगठन छोड़ने का मन बनाया-ओ पी आहूजा
–ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश का एक वर्ष की उपलब्धि का रिपोर्ट कार्ड व आय व्यय का विवरण उपलब्ध कराने की मांग
-प्रदेश महामंत्री ने अपनी मनमानी के चलते प्रदेश के अनेक जनपदों के संगठन को अस्थिर करने की मुहिम
-प्रदेश के थोक विक्रेताओं की समस्याओं का नहीं हो पा रहा है निराकरण
रामपुर । फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश आहूजा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के महामंत्री व उनके कई साथी अपनी हठधर्मिता के कारण जनपद के मान्य संगठनों को अस्थिर करने में लगे हैं । साथ ही जनपदों के थोक विक्रेताओं के कोई भी कार्य नहीं किये जा रहे हैं जिसके कारण प्रदेश के 27 से ज्यादा जनपद ओ सी डी यू पी को छोड़ने का मन बना चुके हैं । विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि प्रदेश के कई जनपद प्रदेश नेतृत्व की तानाशाही से परेशान हैं ।
श्री ओ पी आहुज ने बताया की प्रदेश संगठन को एफिलिएशन मिलें एक वर्ष पूरा हो चुका है लेकिन प्रदेश की सम्बद्ध जिला इकाइयों में असंतोष की भावना जागृत हो रही है थोक विक्रेताओं में आपकी कार्यशैली को लेकर असन्तोष व्याप्त है उनके कोई भी कार्य प्रदेश स्तर से नहीं हो पा रहे हैं साथ ही प्रदेश संगठन द्वारा लगाये गये असहयोग को भी कोई सफलता नहीं मिल पाई । सहारनपुर से झाँसी तक आपकी जिला मान्य इकाई आपकी उक्त को लेकर आपके संगठन का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड व लेखाजोखा की मांग कर रही हैं लेकिन प्रदेश संगठन इस प्रकार की मांग करने वालों को अस्थिर करने में लगा है । उत्तर प्रदेश के दवा विक्रेताओं की समस्याओं का कोई भी निराकरण नहीं निकल पा रहा है ऐसे प्रदेश के जिला संगठन अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं
फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन के जिला महामंत्री व फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन(रजि.) के प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व पर वित्तीय घोटाले व वित्तीय अनियमितताएं के गंभीर आरोप लगाये साथ ही कहा कि प्रदेश का तथाकथित संगठन अपनी कार्यशैली से तेजी से जनपदों में विस्तार कर रहा है तथा दवा विक्रेताओं समस्याओं को भी प्राथमिकता के साथ कर रहा है श्री गुप्ता ने प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल पर आरोप लगाया कि वह पूर्व व पश्चिम की राजनीति कर दवा विक्रेताओं को आपस में लड़ा रहे हैं ।