ओ.पी. आहूजा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अप्पा जी से मिलेगा
प्रदेश के अधिकांश जनपदों में प्रदेश नेतृत्व के विरूद्ध असंतोष
प्रदेश के जनपदों ने एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड व हिसाब किताब मांगा
कुछ जनपदों ने प्रदेश नेतृत्व से मांग रजिस्ट्रेशन व बायोलाज़ की कॉपी
लखनऊ । ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश दवा विक्रेताओं का संगठन अब टूट के कगार पर है प्रदेश के अनेक जनपदों में इसकी कार्यशैली व एक तथाकथित व्यक्ति के हस्तक्षेप से संगठन में रोष है ।
फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन जनपद रामपुर के जिला महामंत्री जयदीप गुप्ता ने प्रेस वार्ता में बताया कि उनके द्वारा आल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट AIOCD के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे एस शिंदे,राष्ट्रीय महामंत्री राजीव सिंघल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संदीप नागिया व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री के सेलवन को ई मेल भेजकर प्रदेश संगठन की तानाशाही व जनपदों को अस्थिर करने ocdup की प्रदेश में कार्यशैली पर विस्तार से लिखा है
ज्ञातव्य है कि प्रदेश 35 से ज्यादा जनपदों ने प्रदेश संगठन व नेतृत्व की कार्यशैली नाराज होते हुए संगठन का बायोलाज़ की मांग की है साथ ही आल इंडिया हेतू 8 EC सदस्यों की सूची सार्वजनिक करने व उसके अनुमोदन की प्रति की मांग की है कुछ जनपदों ने प्रदेश से 1 वर्ष का रिपोर्ट कार्ड व हिसाब किताब की मांग की है फार्मा ट्रैडर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री ओ पी आहूजा ने बताया कि उनके नेतृत्व में तीन सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अप्पा जी जल्द मुलाकात कर प्रदेश संगठन की कार्यशैली पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौपेंगे ।