रामपुर । उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक दोपहर 2:30 बजे व्यापार मंडल के मुख्य कार्यालय पर आयोजित हुई। इस अवसर पर ज्वालानगर व सिविल लाइंस के व्यापारियों ने ज्वाला नगर रेलवे अंडरपास निर्माण कराए जाने की मांग की। जिसके समाधान हेतु संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा। कि थाना सिविल लाइंस के पास ही एक अंडरपास निर्माण कराया जाएगा। साथ ही नए रोडवेज बस अड्डे के पास सामने से किटप्लाई श्मशान घाट को जाने वाले रोड पर पिछले लंबे समय से अंडर पास बना हुआ है। लेकिन उसका मेंटेनेंस बिल्कुल जीरो है। जिसकी वजह से इस अंडरपास के अंदर गंदा पानी व कीचड़ जमी रहती है। जिसको सुधार कराकर उसके दोनों ओर से टीन शेड स्थापित किया जाना अति आवश्यक है। जिससे शहर की 30 फ़ीसदी आबादी यानी एक लाख ज्वालानगर व संबंधित क्षेत्र की जनता को सुविधा मिलेगी व ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल सकेगी। इस संबंध में व्यापार मंडल द्वारा समस्या के समाधान तक जमकर संघर्ष किया जाएगा। आम जनता व व्यापारी समाज की समस्या के समाधान हेतु खून पसीना बहा कर मैदान में डट कर जिला प्रशासन व रेलवे से सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में व्यापार मंडल द्वारा जल्द ही कलेक्ट्रेट में भारी तादाद में ज्ञापन दिया जाएगा व आवश्यकता पड़ने पर रेल मंत्री व प्रधानमंत्री तक प्रकरण पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, अरविंद गुप्ता,बाबर खान, योगेश अग्रवाल, मनजीत सिंह सिंपल, महफूज हुसैन, पुलकित अग्रवाल, सलविंदर विराट, सुदेश यादव, मेराज हुसैन, तरन जैन, नजमी खान, अक्षय भटनागर, हाजी मुनव्वर, निलेश वर्मा, अजय गुप्ता, महबूब अली, राहुल रस्तोगी, आरपी सिंह, फिरोज, दिलशाद आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला रामपुर उत्तर प्रदेश।