रामपुर । मतदान कार्यक्रम को शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने में सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों के रूप में तैनात किए गए अधिकारी अपने दायित्वों की गम्भीरता को समझें और निर्वाचन प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रत्येक स्तर पर कार्यवाहियों के सम्बन्ध में कोई संदेह न रहे, यह भी सुनिश्चित करें।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़ रामपुर शहर स्थित जिला सहकारी बैंक सभागार में सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक
के दौरान कहा कि मतदान दिवस में पोलिंग पार्टियों के साथ साथ सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों की सक्रियता मतदान कार्यक्रम को सफल बनाती है। सभी को व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण के माध्यम से अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि समयबद्धता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखते हुए मतदान को निर्बाध रूप से पूर्ण कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
मण्डी परिसर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी से लेकर उन्हें सम्बन्धित बूथों पर पहॅुचने, मतदान सम्पन्न कराने के साथ-साथ ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें जमा करने तक सेक्टर मजिस्ट्रेट गम्भीरतापूर्वक सक्रिय रहेंगे। ईवीएम जमा होने के बाद सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसरों की अनुमति से ही सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट वापस जायेंगे। किसी भी अधिकारी का फोन स्वीच ऑफ नहीं होना चाहिए, यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बूथों के भ्रमण के दौरान की स्थिति के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और जरूरी निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक सुश्री गजल भारद्वाज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य, नगर मजिस्ट्रेट श्री हेमसिंह, रिटर्निंग आफिसर बिलासपुर श्री निरंकार सिंह, रिटर्निंग आफिसर मिलक श्री अशोक कुमार, रिटर्निंग आफिसर चमरौआ श्री राजेश कुमार, रिटर्निंग आफिसर स्वार श्री सचिन राजपूत, जिला कार्यक्रम अधिकारी/अपर प्रभारी कार्मिक श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।