रामपुर ।सीमेंट पर टैक्स दर को जीएसटी लागू करने के समय से कई बार कम करने के आश्वासन देने के बाद भी अभी तक अधिकतम श्रेणी से बाहर नहीं करने पर उ प्र सीमेंट व्यापार संघ ने चुनाव बहिष्कार हेतु चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले ही निर्णय लेकर माननीय प्रधानमंत्री और माननीया केंद्रीय वित्त मंत्री जी को मेल पर सूचित किया गया था जिसमें उ प्र के लगभग एक लाख परिवार के साथ ही उनके साथ लगे लोगों सहित कुल लगभग दस लाख लोग चुनाव को प्रभावित कर रहे थे जिसमें पुनः कुछ माननीय पदाधिकारियों और सदस्यों ने इसका केंद्र सरकार से सम्बन्ध होने के लिए राज्यों के इस चुनाव में बहिष्कार को वापस लेने पर विचार साझा किए गए। राष्ट्र हित में और कुछ अपने बीच के माननीय सदस्यों के प्रत्याशी होने के कारण सभी की सहमति से उ प्र सीमेंट व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ती गुप्ता द्वारा चुनाव बहिष्कार की घोषणा वापस लेने और व्यापारी समाज के प्रत्याशियों को जिताने हेतु अपील की। प्रदेश में दस तारीख से चालू चुनाव पर्व में अब पूरा सीमेंट परिवार तथा उनके साथ लगे लोगों द्वारा चुनाव माध्यम से अच्छी सरकार बनाने हेतु सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।