प्रेस क्लब बिलासपुर का गठन जयदीप गुप्ता बने अध्यक्ष
– किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायगाः जयदीप गुप्ता
बिलासपुर । बिलासपुर में काफी लंबे समय बाद बिलासपुर प्रेस क्लब का गठन हुआ है जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष दैनिक आज के जिला प्रभारी जयदीप गुप्ता को चुना गया जबकि प्रिंट मीडिया में बड़े-बड़े संस्थानों में काम कर चुके अनिल शर्मा को महासचिव बनाया गया।
दैनिक जागरण कार्यालय पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब बिलासपुर का गठन हुआ जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह उपाध्यक्ष विपिन जैन कोषाध्यक्ष नितिन गर्ग संगठन मंत्री अनमोल रस्तोगी ऑडिटर मोहम्मद मुस्तफा व कार्यकारणी सदस्य ठाकुर दुर्गेश व बलजिंदर सिंह काहलो को बनाया गया
इन दोनों नाम के आने के बाद पत्रकारों में खुशी का माहौल है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह महासचिव अनिल शर्मा व अध्यक्ष जयदीप गुप्ता की मेहनत रंग ला रही है। प्रेस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष ने बताया कि हम शीघ्र ही अपने नए कार्यालय की व्यव्स्था कर लेंगे ।
जयदीप गुप्ता ने बैठक में कहा पत्रकारिता के हिसाब से बेहद चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। सच को खोजकर खबर बनाने वाले पत्रकारों पर तमाम तरह के दबाव डालने की साजिशें रची जा रही हैं, ताकि सच का गला घोटा जा सके। धनबल और पहुंच रखने वाले कई लोग सच की खोज में जुटे पत्रकारों पर तरह तरह के षड्यंत्र रचे जाते है। ऐसे षड्यंत्र रचने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और संघर्ष किया जायगा। बिलासपुर प्रेस क्लब बिलासपुर के किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायगा।