4 नवंबर को खाटू श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री सनातन मंदिर मो साहूकारा स्थित मंदिर पर श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। भारी संख्या में श्याम प्रेमी पुण्य लाभ कमाएंगे।
बिलासपुर। बाबा श्याम प्रेमी सेवा समिति के तत्वावधान में मंदिर पर 4 नवंबर को शाम को भजन कीर्तन होगा। इस मौके पर सुप्रसिद्ध भजन गायका सुभी सरगम व भजन गायक आलोक श्रीवास्तव बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। बाबा का फूलों की माला से अलौकिक श्रृंगार होगा। 4 नवंबर को ही श्री निशान शोभायात्रा का आयोजन किया होगा। जो प्रातः 6 बजे प्रारम्भ होकर नगर में भ्रमण करती हुई मन्दिर पर ही सम्पन्न होगी। जिसमें बाबा श्याम के रथ व बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा। आयोजक मंडल ने बताया शाम को 6 बजे भव्य श्री श्याम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, दिव्य ज्योति,अलौकिक श्रंगार एवं छप्पन भोग का भी आयोजन होगा।