रामपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने नामांकन प्रक्रिया और स्क्रूटिनी सहित पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा कहा कि प्रचार सामग्री को प्रकाशित करने से पूर्व अनुमति अवश्य प्राप्त कर लें ताकि प्रचार प्रसार संबंधी अभिलेखों का दुरुस्तीकरण हो सके।
आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में सभी राजनीतिक दल सहयोग प्रदान करें तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आयोग के निर्देशों का भी सख्ती से अनुपालन करें।