रामपुर । दोपहर 1:00 बजे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में पहाड़ी गेट के व्यापारी व नागरिक नगर मजिस्ट्रेट महोदय से मिले। साथ ही भेंटवार्ता कर अवगत कराया कि पहाड़ी गेट से पीला तालाब जाने वाले मुख्य रोड पर पिछले 6 माह से लगातार सुस्त प्रक्रिया में सीवर मरम्मत का कार्य चलने से आम जनता व व्यापारी समाज अत्याधिक ज्यादा ही परेशान है। अत्यधिक ज्यादा सुस्त मरम्मत से व वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था भी बिगाड़ देने से जनता के साथ बाइक, रिक्शा पलटने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिससे जनता व व्यापारी समाज पर जल निगम द्वारा जुल्म हो रहा है। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट श्री हेम सिंह ने तुरंत एक्शन लेकर जल निगम अभियंता से मरम्मत कार्य अति शीघ्र पूरा कराने को लिखित में आदेश जारी किए। इस अवसर पर सलविंदर विराट, तरन जैन, शिबू खान, नदीम खान, लालमन सैनी, हरिओम सैनी, राजीव सैनी आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता