बिलासपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सहकारी चीनी मिल की भूमि पर किये गये अतिक्रमण सम्बन्धी विवाद के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने स्थलीय निरीक्षण किया।
चीनी मिल की भूमि पर किये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में उन्होंने स्थानीय लोगों से वार्ता की और भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के बारे में कहा।
सभी व्यक्तियों द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए 01 सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के लिए आश्वस्त किया गया।
सभी व्यक्तियों को जीवन यापन करने के लिए उस जमीन के स्थान पर नियामनुसार अन्य जमीन देने हेतु एसडीएम बिलासपुर को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने प्रबन्धक सहकारी चीनी मिल को निर्देशित किया कि सभी से आपसी सहमति के आधार पर अतिक्रमण हटाया जाये।