साइबर सेल, रामपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के 93,399 रुपये बैंक खाते में कराये वापस-

श्री महेश कुमार निवासी तालमहावर थाना केमरी, रामपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे फोन करके एक लिंक भेजकर यूपीआई के द्वारा उसके खाते से दो बार में करके कुल-98,399 रुपये का ट्रांजक्सन करवाकर उसके साथ धोखाधडी हो गयी है।
पुलिस अधीक्षक, रामपुर अंकित मित्तल द्वारा उक्त प्रार्थना-पत्रों का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल जनपद-रामपुर के प्रभारी उप निरीक्षक श्री सचिन तोमर, का0 दीपक कुमार साइबर सेल रामपुर को त्वरित आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिनके अथक प्रयास से श्री महेश कुमार के साथ हुई धोखाधडी के 93,399 रुपये को बैंक खाते में वापस कराया गया। रुपये वापस आने से श्री महेश कुमार द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा पुलिस अधीक्षक तथा साइबर सेल, रामपुर को धन्यवाद दिया।