-प्रदेश नेतृत्व को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असंतोष
-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री का पद
वाराणसी । ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जनपदों ने मांग की प्रदेश का अध्यक्ष अथवा महामंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हो व सत्ता की भागीदारी प्रदेश में सामान हो ।
आज नेशनल पुलिस न्यूज के वाराणसी प्रतिनिधि से दवा व्यापारियों ने कहा कि प्रदेश के पूर्वांचल से ही अधिकतर पदाधिकारी हैं ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दवा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है उधर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों ने AIOCD से मांग की प्रदेश के दो महत्वपूर्ण पदों में एक पद गाज़ियाबाद या मुज़फ्फरनगर से हो तभी संगठन को मजबूती मिल पाएगी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पनप रहे असंतोष को शांत किया जा सकता है
ज्ञातव्य है कि ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारी द्वारा अभी तक 30 से अधिक कंपनियों के कोड खुलवा चुके हैं व एक सी. एंड. एफ. लेने की तैयारी है