बिलासपुर में गुरुदेव ढाबा मालवा का हुआ भव्य उद्घाटन
बिलासपुर (रामपुर)- मंगलवार को नगर के वाई पास निकट सीएनजी पेट्रोल पंप के पास “गुरुदेव ढाबा मालवा” का भव्य उद्घाटन किया गया। आज अखण्ड पाठ के भोग के अवसर पर उद्घाटन समारोह में आए मुख्य अतिथि परिवार की बुजुर्ग बलवीर कौर व ढाबा के ऑनर कुलविंदर सिंह अवरजीत सिंह व तेजा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दीप प्रज्वलित करके ढाबा का शुभारंभ किया। ढाबा के प्रबंधक अवरजीत सिंह व कुलविंदर सिंह ने बताया कि “गुरूदेव ढाबा मालवा” पूर्ण शाकाहारी व वातानुकूलित ढाबा है। यहाँ पर आने वाले ग्राहक कई प्रकार के खाने जैसे दक्षिण भारतीय, चाइनीज व पूर्ण शाकाहारी भोजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं। हमारी प्राथमिकता सदैव उचित मूल्य पर बेहतरीन सेवा व गुणवत्तापूर्ण खाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने की रहेगी। हमारा मीनू प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ढाबा को किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी व अन्य
कार्यक्रम,पार्टियों के आयोजन हेतु बुकिंग भी कर सकते हैं। मुख्य अतिथि परिवार की बुजुर्ग बलवीर कौर ने ग्रांड ओपनिंग पर ढाबा प्रबंधन टीम को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया। ढाबा के बारे में और अधिक जानकारी या बुकिंग हेतु रेस्टोरेंट के प्रबंधक कुलविंदर सिंगर (Mob.8057772459) एवं अवरजीत सिंह (Mob.9917115228) से संपर्क किया जा सकता है। ढाबा के इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर एवं नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।