
रामपुर ।आज दिनांक 19-02-2022 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर अंकित मित्तल के निर्देशन में महिला थाना, रामपुर में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया, जिसमें पति-पत्नी के विवादों में काउन्सिलिंग करायी गयी। काउन्सिलिंग में कुल 24 प्रकरण समिति द्वारा सुने गये, जिनमें 01 प्रार्थना पत्र पर समझौता, 01 प्रार्थना पत्र निरस्त, 03 प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्धित थानों को एफआईआर की संस्तुति की गयी। कुल 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। 19 प्रार्थना पत्रों में काउन्सिलिंग हेतु अग्रिम तिथि नियत की गयी है। इस दौरान उपनिरीक्षक संध्या रावत, किश्वर सुल्ताना, श्री फैजल शाह, श्री सुनील शर्मा उपस्थित रहे।
Like this:
Like Loading...