रामपुर । पुलिस अधीक्षक, रामपुर अंकित मित्तल द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में, अपर पुलिस अधीक्षक, डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर अनुज कुमार चौधरी के नेतृत्व में थाना कोतवाली, रामपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर दिनांक 20-12-2021 को प्रानपुर रोड़ पर फलक हास्पिटल से आगे वासिंग शाप के सामने रोड के किनारे चोरी के तीन वाहनों को बेचते हुए, एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया तथा 03 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त पास से एक क्रेटा कार, स्कारपियों कार, एक अपाचे मोटर साईकिल तथा एक फर्जी आरसी बरामद हुई। फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
रिजवान पुत्र नन्हे निवासी कस्वा व थाना किला खेडा जनपद उधम सिह नगर (उत्तराखण्ड) हाल निवासी ग्राम बिजार खाता थाना स्वार जनपद रामपुर।
प्रकाश में आये अभियुक्तगण का नाम व पता
रहीस अहमद पुत्र अहमद अली निवासी महुआ खेडा गंज थाना आईटीआई जिला उधम सिह नगर उत्तराखण्ड व दो अन्य।
पूछताछ
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि साहब यह सभी वाहन चोरी के है, जिन्हे मैंने व मेरे साथियों ने मिलकर दिल्ली से चोरी किये है, जिनकी नम्बर प्लेट व इंजन नम्बर व चैसिस नगर बदलकर व फर्जी कागज तैयार कर, हम लोग इन्हे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते है और जो पैसे मिलते है। उन्हे आपस में बाट लेते है। आज हम लोग इन वाहनों को यहॉ बेचने के लिए आये थे कि आपने हमे पकड लिया।
बरामदगी
1)क्रेटा (हुंडाई) गाड़ी स्कारपियो (महेन्द्रा) सफेद रंग जिस पर रजिस्टेªशन नम्बर एच.पी 39इ 5022 अंकित है,
2) स्कारपियो (महेन्द्रा) सफेद रंग, फर्जी चैसिस व रजिस्ट्रेशन नम्बर लगी बरामद हुई,
3) एक मोटर साइकिल अपाचे (टीवीएस) लाल कलर फर्जी नम्बर लगी बरामद हुई,
4) एक फर्जी आरसी,
कार्यवाहीः
मु0अ0स0- 248/21 धारा 413/414/419/420/467/468/471 भादवि व 41/102 सीआरपीसी बनाम रिजवान आदि 04 नफर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना कोतवाली, रामपुर
1 उ0नि0 राजेश कुमार
2 उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार सोनी
3 हे0का0 559 वसीम अहमद
4 का0 155 अंकित कुमार
5 -का0 937 रोहित कुमार
6 का0 288 रविन्द्र कुमार