रामपुर ।तहसील शाहबाद के ग्राम मधुकर में तीन दिवसीय बौद्धकथा का समापन शनिवार रात 12:00 बजे हुआ। बौद्ध कथा का शुभारंभ 17 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को हुआ था । बौद्ध कथा का आयोजन ग्राम मधुकर के निवासियों द्वारा आपसी सहयोग से किया गया। कथा का आयोजन दो पाली में किया गया। दोपहर में 12:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक , व शाम को 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक बौद्ध कथा का वाचन चला। बौद्ध कथा में भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र एवं उनसे जुड़ी घटनाओं एवं प्रसंगों का वाचन हुआ। नंदकिशोर बौद्ध, रजनी बौद्ध एवं शिखा बौद्ध के द्वारा बौद्ध कथा का वाचन किया गया। बौद्ध कथा के अंतिम दिन सायंकाल में डाकू अंगुलिमाल का बुध भगवान के उपदेशों से प्रभावित होकर बौद्ध बनने के प्रसंग की कथा वाचक नंदकिशोर बौद्ध के द्वारा सुनाई गई । जिसमें क्षेत्र की महिलाओं एवं पुरुषों ने अधिक संख्या में प्रतिभाग कर बौद्ध कथा को ध्यानपूर्वक सुना। तथा श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा।
इस अवसर पर सूर्यभान , ओमपाल,आसाराम सौदान, रूबी, रचना, प्रेम शंकर, मलखान सिंह, मनीष कुमार, संतोष, कैलाश देवी, अतुल, राकेश, उमेश, दुर्ग पाल, आनंद राव, आदि उपस्थित रहे।