रामपुर शहर को सुव्यवस्थित तरीके से विकास की प्रक्रिया से जोड़ने के लिए रामपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से भविष्य के लिए तैयार महायोजना में कमियों को चिन्हित करने तथा पूर्व में आयोजित बैठक के दौरान स्टेकहोल्डर्स द्वारा दिए गए सुझावों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने वर्तमान में शहर के विकास की स्थिति और नई महायोजना में तैयार रूपरेखा की बारीकियों को जाना तथा कहा कि नगर मजिस्ट्रेट और प्राधिकरण के तकनीकी विशेषज्ञ पूरे रामपुर शहर का भ्रमण करते हुए प्रमुख मार्गो के किनारे निर्धारित रूपरेखा के अनुसार बेहतर विकास के लिए जरूरी रणनीति तैयार कराएं ताकि भविष्य में शहर का विकास निर्धारित महायोजना के अनुसार हो सके। प्राधिकरण के 02 जेई द्वारा निर्देशों के अनुपालन में उदासीनता बरतने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिए।