*जिलाधिकारी ने तहसील बिलासपुर में अमृत योजना के अंतर्गत निर्मित झील व पुल का किया निरीक्षण*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने तहसील बिलासपुर में अमृत योजना- 2.0 के अंतर्गत नगर विकास विभाग द्वारा निर्मित झील के सौन्दर्यीकरण कार्य का एसडीएम बिलासपुर श्री हिमांशु उपाध्याय और संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 निर्माण इकाई-21 मुरादाबाद को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल को निर्देश दिए कि एक टीम गठित कर झील के सौंदर्यीकरण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराएं।
इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील बिलासपुर में सिंचाई विभाग के अधीन पुल का निरीक्षण किया।
उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता सिंचाई को पुल के पिलर में आई दरार को तत्काल ठीक किए जाने एवं भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।