रामपुर । आगामी होली के त्यौहार को दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं विक्रय के विरूद्ध प्रभावी एवं कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु सभी उपजिलाधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों एवं आबकारी अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है।
आबकारी विभाग, पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में शराब की दुकानों की चेंकिग की गयी तथा स्टाक की जांच की गयी। सदर तहसील में सिटी मजिस्ट्रेट, जिला आबकारी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 द्वारा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया अन्य तहसील क्षेत्र में भी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक द्वारा क्षेत्र में शराब की दुकानों का निरीक्षण कर स्टाक की जांच की गयी तथा कुछ दुकानों से नमूने भी आहरित किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी एस0के0 शर्मा ने बताया कि आगामी होली के पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा शान्ति समिति की बैठक में गणमान्य नागरिकों की बैठक में सभी को शान्तिपूर्वक होली का पर्व मनाने के सम्बन्ध में अपील की तथा होेली के पर्व पर जागरूक करते हुए किसी भी स्थिति में सरकारी शराब की दुकानों के अतिरिक्त किसी अन्य स्त्रोत से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन कदापि न करने की सलाह दी। अवैध स्त्रोत से बिकने वाली शराब जहरीली तथा मिथाईल अल्कोहल युक्त हो सकती है, जो जानलेवा हो सकती है।
उन्होंने बताया कि सरकारी दुकानों से ही शराब खरीद कर सेवन करें। यदि किसी सामान्य नागरिक को कही पर अवैध तरीके से बनायी जा रही शराब की जानकारी मिले तो कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी रामपुर में सम्पर्क कर सूचना उपलब्ध कराने की अपील की जाती है। होली के पर्व पर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी के आदेशानुसार 18 मार्च 2022 को सायं 06ः00 बजे तक शराब की सभी दुकानें, बार आदि बन्द रहेंगे।