40 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
मिलक खानम। आज थानाध्यक्ष(कृष्णकिशोर मिश्र)के नेतृत्व में थाना मिलक खानम पुलिस द्वारा अभियुक्त रक्षपाल सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम अज्जुवाला थाना मिलक खानम जनपद रामपुर को मय एक जरीकैन में 40 लीटर कच्ची शराब खाम के ग्राम अज्जुवाला स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 117/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ रखा है । अभी तक 50 से अधिक मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है ।
उधर कृष्ण किशोर मिश्र थानाध्यक्ष ने नशे के विरूद्ध युद्ध अभियान में भारी सफलता प्राप्त की है । समाज में युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त रखने के लिए नशे के कारोबार की कमर तोड़ दी है । जो क्षेत्र से पलायन कर अन्य स्थानों को चले गए हैं । कई बार उक्त को लेकर थाना परिसर में संभ्रांत नागरिकों व युवा पीढ़ी के साथ मीटिंग आयोजित की जा चुकी है । जिसके उत्साह जनक परिणाम सामने आ रहे हैं ।