बिलासपुर में सामने आया तीन तलाक का मामला, मुकदमा दर्ज
बिलासपुर। तीन तलाक पर सख्त कानूनी प्रावधानों के बाबजूद तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी इनायत हुसैन ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने 6 मार्च 2017 को अपनी पुत्री राबिया का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर में जहीर अहमद पुत्र शरीफ अहमद के साथ किया था और अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था।
आरोप है कि जमीर अहमद, उसके मां फरीदन व पिता शरीफ अहमद एवं परिवार के अन्य लोग दिए गए दहेज़ से खुश नहीं थे। वह लगातार उसकी पुत्री को प्रताड़ित कर दहेज में कार व रुपयों की मांग कर रहे थे। पीड़िता के पिता का कहना है कि उसने समाज के प्रतिष्ठित लोगों के माध्यम से जमीर व उसके परिवार वालों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने।
आरोप है कि बीती 28 अक्टूबर 2022 रात्रि करीब 8 बजे जमीर उसके घर आया और उसकी पुत्री को गंदी गंदी गालियां देने लगा। जब उसकी पत्नी और पुत्री ने इसका विरोध किया तो वह तलाक देकर चला गया। पुलिस ने पिता कि तहरीर पर पीड़िता के पति, सास, ससुर, बहनोई व एक अज्ञात के खिलाफ दहेज़ प्रतिषेद अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 और मुस्लिम विवाह अधिनियम 2019 की धारा 3 व 4 और दहेज़ एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र कुमार का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तीन तलाक के मामले में लड़की के पिता को और से तहरीर आयी थी। मुकदमा दर्ज कर आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।